खिताब जीतने के इरादे के साथ पहुंची बेल्जियम और नीदरलैंड  

भुवनेश्वर, 24 नवम्बर (भाषा) : दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम और चौथी रैंकिंग वाली नीदरलैंड आगामी विश्व कप में खिताब जीतने के इरादे के साथ शनिवार को यहां पहुंच गई।  ‘पूल आफ डैथ’ कहे जा रहे पूल डी में जर्मनी, पाकिस्तान, मलेशिया और नीदरलैंड हैं। टीम के मुख्य कोच मैक्स काल्डास ने कहा, ‘हमें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ अनुभवी खिलाड़ी बिली बेकर ने कहा, ‘ हमने इस सत्र में लगभग सारे मैच जीते हैं और इस टूर्नामेंट के लिये जमकर तैयारी की है। हमें पता है कि भुवनेश्वर में काफी तादाद में दर्शक हाकी देखने आते हैं और उनके सामने खेलना जबर्दस्त अनुभव होगा ।’  बेल्जियम के कप्तान थामस ब्रियेल्स ने कहा, ‘हम तीन महीने की कड़ी तैयारी के बाद यहां आये हैं। खिलाड़ी फिट और फार्म में हैं और हम अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं।’ बेल्जियम ग्रुप बी में मेजबान भारत, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ है।