पहली पातशाही के प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम आयोजित

जगराओं, 24 नवम्बर (अमित खन्ना): जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित मुख्य अस्थान नानकसर कलेरां (जगराओं) में करवाए कार्यक्रम आज समाप्त हुए। पूरी रात्रि सजाए दीवानों में संत बाबा घाला सिंह नानकसर व संत बाबा लक्खा सिंह नानकसर वालों ने प्रवचन व कीर्तनी जत्थों ने गुरबाणी के कीर्तन से संगत को सराभोर किया। इस अवसर पर सजाए श्री अखंड पाठों के भोग डाले गए, जिनकी अरदास संत बाबा गुरमेल सिंह नानकसर वालों ने की। इस दौरान संत बाबा अरविंदर सिंह नानकसर, संत गुरदेव सिंह चंडीगढ़, संत बाबा जोरा सिंह बधनीं वाले, संत बाबा धंना सिंह बड़ूंदी, बाबा बलजीत सिंह नानकसर, बाबा हरबंस सिंह नानकसर, बाबा जोगिंदर सिंह भोरा साहिब, बाबा सेवा सिंह नानकसर, बाबा सतनाम सिंह सीस महिल, बाबा बलवंत सिंह सुखमनि वाले, बाबा बलजीत सिंह पातड़ां ने संगत को गुरु साहिबानों की शिक्षाओं के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करने के लिए कहा। इस अवसर पर भाई तेजिंदर सिंह नानकसर, भाई हरबंस सिंह नानकसर व भाई धरमिंदर सिंह नानकसर वालों ने बताया कि 25 नवंबर को नानकसर सम्प्रदाय की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सजाया जा रहा नगर कीर्तन नानकसर से सुबह 9 बजे रवाना होगा। नगर कीर्तन नानकसर से प्रारंभ होकर रामगढ़ भुल्लर, सिद्धवा बेट, महितपुर, नकोदर, लोहियां में पढ़ाव लगा कर शाम को सुलतानपुर लोधी में पहुंच कर सम्पन्न होगा। यहां नगर कीर्तन का स्वागत शिरोमणि कमेटी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा मेहर सिंह, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई गुरचरन सिंह गरेवाल, भाई आज्ञापाल सिंह, भगवान सिंह गुरमेल मैडीकल वाले, नंबरदार हरचरन सिंह तूर, प्रमजीत सिंह धर्म सिंह वाला, कमलजीत सिंह बराड़, सुखपाल सिंह, हरी सिंह व अन्य उपस्थित थे।