करतारपुर साहिब का रास्ता खुलने से दोनों देशों में प्यार व व्यापार बढ़ेगा: जाखड़

बटाला, 24 नवम्बर ( डा. काहलों, वनीत गोयल ): भारत-पाकिस्तान के लिए अच्छा समय आया है और दोनों देशों की लीडरशिप पर उस अकाल पुरख की मेहर हुई है और दोनों देशों के सही निर्णय से श्री करतारपुर साहिब के रास्ते की प्रक्रिया शुरु हुई है, जिसके लिए 26 नवम्बर को देश के  उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह डेरा बाबा नानक में नींव पत्थर रखेंगे। इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ ने आज बटाला में किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा, विधायक बलविंदर सिंह लाडी और पूर्व विधायक श्री अश्विनी सेखड़ी भी मौजूद थे।  सुनील जाखड़ ने कहा कि उस करतार की रहमत से मिला करतारपुर साहिब का रास्ता शांति का रास्ता है और वो उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों में अमन शांति व भाईचारक सांझ और मजबूत होगी और इससे व्यापार और प्यार दोनों बढ़ेंगे। श्री सुनील जाखड़ ने पत्रकारों के जवाब में कहा कि रास्ते के लिए कैबेनिट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान में जाकर बात रखनी प्रशंसनीय है और अब दोनों देशों की सरकारों के प्रयासों से विश्व भर के लोगों की उम्मीदें पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि रास्ते के खुलने से इस सीमावर्ती क्षेत्र का बड़े स्तर पर विकास होगा और अमृतसर आने वाले श्रद्धालु आगे श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए आएंगे। जाखड़ ने कहा कि परमात्मा की सीमावर्ती क्षेत्र पर बड़ी मेहतर हुई है, जो तरक्की व शांति लाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार पंजाब की तरक्की व अमन शांति के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रही है, जिनमें कुछ अड़चनें पैदा करने की कोशिशें की जा रही हैं, परंतु सरकार दृढ़ निश्चय से काम करते हुए राज्य के लोगों की भलाई के लिए कार्य करती रहेगी।