राज्य में नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाला कैमिस्ट आगरा से गिरफ्तार

लुधियाना, 24 नवम्बर (भूपिंद्र बैंस): एस.टी.एफ. की पुलिस ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर नशीली दवाईयों की सप्लाई करने वाले आगरा के एक कैमिस्ट को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा किए दोषी की पहचान नवल किशोर सिंगला (49) पुत्र हरि ओम सिंगला निवासी कमला नगर आगरा के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए दोषी के दवाईयां बनाने वाली कम्पनियों के प्रबंधकों के साथ संबंध है और यह कैमिस्ट देश के विभिन्न शहरों खासकर पंजाब में बड़ी मात्रा में नशीली दवाईयां सप्लाई करता था। पुलिस द्वारा जुलाई महीने में मनिंद्रजीत सिंह उर्फ राजा को हैबोवाल से गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे में से 10 करोड रूपये मूल्य की नशीली दवाईयां बरामद की गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त दवाई नवल ने ही मनिंद्र को सप्लाई की थी। उक्त दोषी नवल ट्रांसपोर्ट के जरिए इन नशीली दवाईयों की तस्करी करता था। पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट के मैनेजर सुरिंद्र को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। काबू किए उक्त दोषी से और पूछताछ के बाद कुछ अन्य कैमिस्टों के काबू आने की संभावना है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए उक्त दोषी को अदालत में पेश किया गया। यहां माननीय जज ने उसका 6 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया।