विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : सिंगला

पटियाला, 24 नवम्बर (परगट सिंह): पंजाब के लोक निर्माण और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री श्री विजे इंद्र सिंगला ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की गतिशील नेतृत्व मे पंजाब सरकार द्वारा  गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाते हुए आरंभ किए करीब 4000 करोड़ रुपए के प्रोजैक्टों में से लोक निर्माण विभाग के सड़कों के प्राजैकट 30 जून 2019 और पुलों के प्रोजैक्टों 30 सितम्बर 2019 तक पूरे हो जाएंगे। जबकि अकेले सुलतानपुर लोधी इलाके में उनके विभाग की तरफ से संगत की सुविधा के लिए 91 करोड़ रुपए के प्रोजैक्टों की भी शुरुआत कर दी गई है। श्री सिंगला ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित वातारण की संभाल हित पंजाब भर में पौधे लाने की आरंभ की मुहिम के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की पटियाला स्थित रिर्सच और टेस्टिंग लैबारटरी में पौधे लगाकर लोक निर्माण अधीन आती राज्य की सभी इमारतों में मिशन तंदरुस्त पंजाब नीचे पौधे लगाने की मुहिम का आग़ाज़ किया। उन्होंने इस मौके यहां जहां पौधे लगाऐ वहीं इस लैबारटरी में निर्माण कामों की सामग्री के किये जा रहे टैस्ट और खोज कामों का जायज़ा भी लिया। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री सिंगला ने बताया कि पंजाब की सड़कों और पुलों समेत ओर उसारी कामों में बड़े सुधार किये गए हैं। उन्होंने बताया कि लिंक सड़कों की उसारी करवाई जा रही और दूसरा पेज जनवरी में शुरू होगा। जबकि 525 करोड़ रुपए केंद्रीय रोड फंड, नबार्ड से 350 करोड़ रुपए समेत नबार्ड का अगले वित्तीय वर्ष के लिए 550 करोड़ रुपए का प्राजैकट भी बना कर भेजा गया है। इसके बिना लिंक सड़कों की 3000 किलोमीटर उसारी के लिए पी.एम.जी.एस.वाई प्राजैकट के पास होने के साथ बड़ा सुधार होगा।  इस मौके मुख्य इंजीनियर वी.के.एस. ढींडसा,  एस.के. गुप्ता,  वी.के. चोपड़ा, राज कुमार,  विकास गुप्ता, डिप्टी डायरैक्टर लैबारटरी  गगनदीप सिंह, एक्सियन हौर्टिकल्चर श्री सन्दीप ग्रेवाल, ऐकसीऐन नवीन मित्तल,  मनप्रीत सिंह दूआ मौजूद थे।