पटियाला पुलिस ने लूट व कत्ल की एक और गुत्थी घंटों में ही सुलझाई

पटियाला/पातडां, 24 नवम्बर (परगट सिंह/ गुरविंदर बत्रा): पटियाला पुलिस ने कस्बा पातडां की अनाज मंडी में बीते कल एक आढ़ती के मुनीम को तेजधार हथियारों के साथ कत्ल करके ढाई लाख रुपए से अधिक की रकम लूटने के मामले को कुछ घंटों के अंदर ही हल करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबन्धित जानकारी देते हुए पटियाला के एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने आज शाम यहां पुलिस लाइन में प्रैस कांफ्रैंस दौरान बताया कि इस डकैती के मुख्य दोषी को वारदात में इस्तेमाल किए एक चाकू, जुपिटर स्कूटर समेत लूटी 2.51 लाख रुपए की नगदी समेत वारदात के बाद में कुछ घंटों में ही गिरफ़्तार करके इस लूट और कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। उन्होंने इस मौके मीडिया द्वारा आम लोगों और दुकानदारों को अपने घरों और कारोबारी स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की भी अपील की। स. सिद्धू ने बताया कि गत कत्ल अनाज मंडी पातड़ां में मलकीत सिंह पुत्र स्वर्न सिंह निवासी पातड़ां की आढ़त की दुकान पर मुनीम के तौर पर काम करते 40 वर्ष हिशमा राम पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी बंगा थाना मुनक जिला संगरूर का कत्ल कर दिया गया था, जिस सम्बन्धित मुकदमा नंबर 319 तारीख़ 23.11.2018 अ /ध 454,302,382 थाना पातड़ां दर्ज किया गया था। एस.एस.पी. ने बताया कि इस वारदात को हल करने के लिए उन्होंने एस.पी. जांच मनजीत सिंह बराड़ की निगरानी नीचे डी.एस.पी. पातडां प्रितपाल सिंह घूम्मन के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया। इस मामले में 38 साला हरविन्दर सिंह उर्फ शिन्दी पुत्र जरनैल सिंह निवासी डेरा गोबिन्दरपुरा, शुतराना थाना पातड़ां को काबू करके उससे छीनी गई 2,51,000 रुपए की नगदी, एक जुपिटर स्कूटर और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। स. सिद्धू ने बताया कि यह वारदात उस समय घटी जब दुकान का मालिक दोपहर समय रोटी खाने के लिए घर गया परन्तु वापिसी पर उसने देखा कि उसका मुनीम हिशमा राम ख़ून के साथ लत्थ पथ था और दुकान पर रुपए लूटे जा चुके थे, ज़ख़्मी मुनीम को इलाज के लिए अस्पताल लेजाते समय ही उसकी मौत हो गई थी। स. सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने जब इस वारदात को हल करने के लिए जांच की तो सामने आया कि जब दोषी ने इस मुनीम के गले पर एक चाकू, जोकि एक मेले से खरीद कर लाया था, के साथ बार किया तो उसका ख़ून इसके कपड़ों और लूटे हुए रुपयों पर भी लग गया और इसकी घबराहट दौरान यह 2 लाख 5 हज़ार रुपए तो वारदात वाली जगह पर ही फैंक गया। उन्होंने बताया कि परंतु पुलिस ने इसको काबू करने में सफलता हासिल कर ली। उन्होंने बताया कि दोषी इस आढ़त की दुकान पर पहले भी आता जाता रहता था और वह दो बच्चों का पिता है। एस.एस.पी. ने कहा कि वह हर बार लोगों से अपील करते हैं कि अपने घरों, दुकानों और मंडियों में सी.सी.टी.वी. कैमरे ज़रूर लगाए क्योंकि इस वारदात दौरान भी नाभा की तरह पातडां की अनाज मंडी में कैमरे न लगे होने के कारण दोषी का इस को अंजाम देने का हौसला पड़ा। उन्होंने कहा कि इस अनाज मंडी में 150 से ज्यादा दुकानें हैं, जहां करोड़ों रुपए का लेन देन होता है परन्तु एक भी कैमरा यहां नहीं लगा हुआ। इस लिए समूह कारोबारी और मारकीटों में सी.सी.टी.वी. कैमरे ज़रूर लगवाए जाए।