ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट में बनायें करियर

ऑनलाइन होना अब जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है। आज न जाने कितनी ऐसी गतिविधियां हैं जिन्हें ऑनलाइन हुए बिना पूरा ही नहीं किया जा सकता। ये तमाम गतिविधियां महज भावनात्मक या वैचारिक आदान-प्रदान तक की सीमित नहीं हैं, इनमें अच्छा-खासा कारोबार भी शामिल हो चुका है। वह भी लाखों, करोड़ों नहीं बल्कि अरबों-खरबों की तादाद में। यही वजह है कि अब ऑनलाइन गतिविधियां अपराधियों की नजर में भी चढ़ चुकी हैं और वे इसमें अच्छी-खासी परेशानी भी पैदा करने लगे हैं। यह स्वभाविक भी है। जब भी किसी गतिविधि का एक सिरा कारोबार से जुड़ जाता है तो उसमें अपराध की आशंकाएं भी उतनी ही मजबूती से जुड़ जाती हैं। शायद यही कारण है कि आज साइबर अपराध से जुड़ी घटनाएं दिन दूनी, रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही हैं। अब चूंकि भुगतान गतिविधियों का दायरा जैसे-जैसे इंटरनेट में बढ़ा है, वैसे-वैसे नये-नये तरह के फ्रॉड भी उभरकर सामने आये हैं। ऐसे में उन विशेषज्ञों की मांग भी बड़ी तादाद में बढ़ी है जो इस तरह के अपराधों को रोकने में मदद करते हैं। साथ ही इस तरह की दुर्घटनाओं से पाला न पड़े, इसकी सुरक्षापूर्ण गारंटी देते हैं। जब कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता है, तो उसे एक ऐसे विशेषज्ञ की जरूरत पड़ती है जो उसे उस अपराधी तक पहुंचा सके या दूसरे शब्दों में उसे कानून के हवाले करा सके, इसे साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट या ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट कहते हैं। आजकल इनकी मांग इसलिए भी तेजी से बढ़ गई है क्योंकि सन 2010 के बाद से अब तक साइबर अपराधों की तादाद में 380 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। चूंकि यह नया क्षेत्र है कि बहुत से लोग ये नहीं जानते कि आखिरकार ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट साइबर अपराधियों को पकड़वाने के लिए क्या करता है या दूसरे शब्दों में कहें तो अब बहुत बड़ी तादाद में लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट के काम क्या हैं? वास्तव में ऑनलाइन फॉरेंसिक एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर चोरी से बचाव करता है और अगर सॉफ्टवेयर चोरी हो गया हो तो चोरों को पकड़वाने में मदद करता है। इनकी मांग में अगर बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है तो उसकी वजह यही है कि ऑनलाइन अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। 

—कीर्तिशेखर