26/11 हमला : दोषियों को सजा देने वालों के लिए यूएस ने की 35 करोड़ के इनाम की घोषणा

वाशिंगटन, 26 नवंबर - मुंबई में 26 नवंबर को 2008 को हुए आंतकी हमले की आज 10वीं बरसी है। इस हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने कई जगहों पर हमले कर 166 लोगों की हत्या कर दी थी। हमले के 10 साल बाद अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने 26/11 हमले के आंतकियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 50 लाख डॉलर (35 करोड़ रुपये) के इनाम की घोषणा की है।