कनाडा में पढ़ने गये नौजवान की मौत

नाभा, 26 नवंबर - (कर्मजीत सिंह) - पंजाब की नौजवान पीढ़ी रोज़गार के लिए विदेशों में जा रही है, जिससे वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें। परन्तु अब दिन-ब-दिन पंजाबी नौजवानों के साथ विदेशी धरती पर दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं। नाभा के रहने वाला विशाल शर्मा (21) कनाडा की धरती पर एक वर्ष पहले पढ़ने के लिए गया था और परिवार ने अपने लड़के को विदेश भेजने के लिए 8 लाख का कर्ज़ लिया था, परन्तु रात उस समय उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब कनाडा की पुलिस ने उनको फोन कर बताया कि आपके लड़के की मौत हो चुकी है। यह बात सुनते ही घर में मातम का माहौल छा गया। पीडित परिवार ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके लड़के के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत भेजा जाये, जिससे वह अपने लड़के का अंतिम संस्कार कर सकें।