सीएम कैप्टन की पाक सेना प्रमुख को सख्त चेतावनी  

बटाला, 26 नवंबर - आज डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब के रास्तो के निर्माण का नींव पत्थर उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू की ओर से रखा गया। इस मौके पर आयोजित समागम को संबोधित करते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा को सख्त चेतावनी दी। भाषण की शुरुआत में उन्हों ने करतारपुर साहब रास्ते को खोलने पर सहमति जताने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद किया। इसके बाद में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर बरसते हुए कहा कि वह भी सेना में रहे हैं। एक सैनिक होने के कारण वह बाजवा से पूछना चाहते हैं कि कौन सी ऐसी सेना है, जो संघर्षविराम का उल्लंघन कर सीमा पार के जवानों की हत्या करना सिखाती है। कौन सी ऐसी सेना है, जो पठानकोट और अमृतसर में हमलों के लिए अपने लोगों को भेजती है। कैप्टन ने आगे कहा कि यह कायरता है। इसके साथ ही बाजवा को चेतावनी देते हुए कैप्टन ने कहा कि वह भी एक पंजाबी हैं और उनकी रगों में भी पंजाबियों का खून दौड़ता है। यदि पंजाब में कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, तो उसे सबक सिखाया जायेगा।