सबरीमाला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब  

सबरीमाला (केरल), 26 नवम्बर (भाषा): सबरीमाला मंदिर खुलने के एक हफ्ते बाद अंतत: सोमवार को यहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भगवान अयप्पा के मंदिर को खुले हुए एक हफ्ते से भी अधिक का समय हो गया था लेकिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का यहां आगमन बहुत कम हो रहा था। इसी के साथ ये उम्मीदें जाग उठीं कि वार्षिक तीर्थयात्रा का यह मौसम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहा है।    अनाधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक करीब 50,000 श्रद्धालुओं ने पवित्र पहाड़ियों की चढ़ाई कर पूजा-अर्चना की। आधार शिविरों-पम्बा और निलक्कल में सुबह से भारी भीड़ दिखाई दी और सन्नीधानम में कतार में खड़े होने के लिए बना परिसर ‘वलियनदापंडाल’, ‘इरुमुदिकेट्टु’ (भगवान को चढ़ने वाला प्रसाद) लिए श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।