अमरीका में मौसम खराब के चलते 1600 उड़ानें रद्द

वाशिंगटन, 26 नवम्बर (भाषा): अमरीका में खराब मौसम के कारण 1600 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और करीब 15 सौ से अधिक विमान विलंब से उड़ान भरेंगे। ‘फ्लाइट अवेर वेबसाइट’ के अनुसार मौसम विभाग की बर्फीली तूफान की चेतावनी के बाद यह कदम उठाया गया है और विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। सोमवार को यह तूफान देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर बढ़ेगा। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि सर्वाधिक 770 उड़ानों को शिकागो के ओ’ हरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रद्द किया गया है जबकि कांस सिटी अंतर्राष्ट्रीय हवाई पर 187 और 124 उड़ानों को शिकागो मिडवे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रद्द किया गया है।