प्रवासी युवक का कत्ल करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

लुधियाना, 26 नवम्बर (भूपिंद्र बैंस): थाना सलेमटाबरी के घेरे अधीन पड़ते इलाके बहादुर के सड़क पर एक सप्ताह पहले प्रवासी युवक को सिर्फ मोबाईल खातिर कत्ल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि उक्त युवाओं का एक साथी अभी फरार है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोषियों में चरणजीत सिंह उर्फ भा निवासी मजीठा मौजूदा निवासी भट्टियां और कर्ण सिंह उर्फ बाटू निवासी भट्टियां शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त दोषियों का एक साथी लव कुमार उर्फ लव निवासी भट्टियां अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 19 नवम्बर को उक्त दोषियों ने बहादुर के सड़क पर रहने वाले हौजरी वर्कर केशव राम (23) को उस वक्त रोक लिया था, जब वह छुट्टी होने उपरांत घर वापिस आ रहा था। केशव पैदल ही घर जा रहा था कि घर के नजदीक उक्त दोषियों ने उसको रोक लिया। उक्त तीनों ने केश्व का मोबाईल छीन लिया। केशव ने इसका विरोध किया और इनको काबू करने की कोशिश की। केशव इन तीनों के साथ भिड़ गया। ऐसा होता देखकर वहां लोग इक्ट्ठे हो गए, जिस पर चरणजीत की ओर से अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और केशव के दिल और पेट पर वार कर दिए। लहूलुहान हुआ केशव वहीं गिर गया। गंभीर हालत में उसको अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने उसको मृत करार दे दिया। पुलिस मुख्य ने बताया कि चरणजीत उर्फ भा मजीठा हलके गांव जहांगीर का रहने वाला है पर पिछले काफी समय से वह यहां रह रहा है। उक्त दोषी लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके है। उक्त दोषी ज्यादातर प्रवासी मजदूरों को अपना शिकार बनाते है। उन्होंने बताया कि उक्त दोषी मैडीकल नशा करने के आदी हैं। इनके खिलाफ लुधियाना के अलावा अमृतसर के थानों में संगीन मामले दर्ज है। पुलिस इनसे और भी पूछताछ कर रही है। कई अन्य खुलासे होने की संभावना है। इस मौके डी.सी.पी. गगनजीत सिंह, ए.डी.सी.पी. रत्न सिंह बराड़, ए.सी.पी. सुरिंद्र मोहन और सी.आई.ए. दो के इंचार्ज राजेश कुमार भी उपस्थित थे।