दिल्ली में हवा अभी भी खतरे के निशान पर

नई दिल्ली, 27 नवंबर - दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दो दिन तक ठीक थी, लेकिन अचानक बीती रात एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा अब भी जहरीली है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के डाटा के अनुसार, पीएम 2.5 का स्तर 248 दर्ज किया गया है। जो पहले के मुकाबले बढ़ गया है, तो वहीं वहीं पीएम 10 का स्तर 250 दर्ज किया गया है। दोनों का स्तर नीचे गिरा है, लेकिन हवा का स्तर 'खराब' है। वहीं इस बार नवंबर महीना पिछले 3 सालों की तुलना में कम प्रदूषित रहा है। दिल्ली-एनसीआर में छाए प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने कृत्रिम बारिश की तैयारी भी कर रही है।