कनाडा से लौटना पड़ा पंजाबी लड़के को


टोरांटो, 27 नवम्बर (सतपाल सिंह जौहल): कनाडा में टोरांटो पीयरसन इंटरनैशनल एयरपोर्ट से गत दिवस एक 20 वर्षीय पंजाबी लड़के को बैरंग वापस भेजा गया है। वह तरनतारन से टोरांटो पहुंचा था। पासपोर्ट में चाहे कनाडा का स्टडी वीज़ा लगा हुआ था परन्तु उसको अंग्रेज़ी का ढंग से कोई अक्षर नहीं आता था। एयरपोर्ट में कुछ घंटों की पूछताछ के बाद उसका अंग्रेज़ी पढ़ने व समझने की समर्था का टैस्ट लिया गया। टैस्ट में वह बुरी तरह फेल हुआ। एक पूरा वाक्य पढ़ सकना तो बड़ी बात थी वह मामूली अक्षरों का भी ठीक उच्चारण न कर सका। अंग्रेज़ी न पढ़ने व बोल सकने का कारण उसने बताया कि वह बहुत परेशान हो गया। ठीक तरह अंग्रेज़ी बोलने के लिए अधिकारियों से उसने 24 घंटों की मोहलत मांगी जो उसको न दी जा सकी क्योंकि इमीग्रेशन अधिकारियों का मानना है कि परेशान व्यक्ति भाषा बोलने व पढ़ने से असमर्थ नहीं होता। ऐसे में उसको स्टडी/वर्क परमिट जारी करने से इन्कार कर वापस भेजने का फैसला किया गया। कमाल की बात तो यह है कि वह लड़का अंग्रेज़ी के टैस्ट में से 7 से 8 बैंड लिए होने का दावा कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार उसने वीज़ा अधिकारियों को आइलैट्स टैस्ट का जाली रिज़ल्ट दिखाकर कनाडा का वीज़ा लिया था।