कनाडा में पंजाबी नौजवान की गोली मारकर हत्या


सरी, 27 नवम्बर (गुरप्रीत सिंह सहोता) : कनाडा के  राज्य ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबियों के कत्लों का सिलसिला लाख कोशिशों के बावजूद रुक नहीं रहा। आज सुबह 11.45 बजे के लगभग सरी के एक महंगे रिहायशी क्षेत्र में दिन-दहाड़े गोलियां चलाकर एक पंजाबी को मार दिया गया, जिसकी पहचान (41) राज संघा के रूप में हुई है। भंगड़ा प्रमोटर के तौर पर जाने जाते राज संघा हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ‘भंगड़ा आईडल’ मुकाबला करवाता रहा और वह बेहद शांत स्वभाव के मालिक के रूप में जाना जाता था। वारदात के दौरान अपने दोस्त के घर से बाहर जा रहा था, जोकि सरी आर.सी.एम.पी. के मुख्य कार्यालय और सरी अदालत के नज़दीक स्थित है। पंजाब से ज़िला होशियारपुर के गांव बोहन पट्टी (नज़दीक चब्बेवाल) से प्रवास कर सरी आकर रह रहे भगवंत सिंह संघा (बौब) के लड़के राज संघा की मौत पर भाईचारा शोक ग्रस्त होकर फिर उस सवाल का सामना कर रहा है कि आखिर ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबियों का यह कत्लेआम कब रुकेगा।