इमरान ख़ान आज रखेंगे ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर का नींव पत्थर

लाहौर, 28 नवंबर - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान आज ऐतिहासिक करतारपुर साहिब कॉरिडोर का नींव पत्थर रखेंगे। यह कॉरिडोर भारतीय पंजाब स्थित डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) को पाकिस्तानी पंजाब स्थित करतारपुर साहिब (नारोवाल) के साथ जोड़ेगा। यह दूरी लगभग 4 किलोमीटर की है। भारत केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी और विशेष तौर पर बुलाऐ गए पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी इस मौके मौजूद रहेंगे। इसके इलावा शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल भी पाकिस्तान पहुंच गए हैं। सिक्खों द्वारा इस कॉरिडोर की बड़े समय से मांग की जा रही थी।