कर्ज से परेशान युवा किसान ने की आत्महत्या 

लोंगोवाल, 28 नवंबर - (विनोद) - नजदीकी गांव लोहाखेड़ा में कर्ज के बोझ तले दबे एक युवा किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक नेता दरबारा सिंह लोहाखेड़ा ने बताया कि 22 वर्षीय गुरप्रीत सिंह के परिवार पर 12 लाख रुपए का सरकारी और गैर-सरकारी कर्ज था, जिस कारण वह अक्सर परेशान रहता था। उन्होंने बताया कि आज प्रातःकाल वह बिना बताए घर से चला गया। थोड़े समय के बाद उसका शव घर के नजदीक छप्पड़ पर पीपल के साथ लटकता मिला। किसान नेता ने बताया कि गुरप्रीत के परिवार के पास केवल डेढ़ एकड़ के करीब जमीन थी। घर की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए उन्होंने प्राईवेट कर्ज लेकर ट्रक भी ले लिया था परन्तु फिर भी उनकी आर्थिक दशा दिनों -दिन बुरी हो रही थी। उसके परिवार को जमीन पर लिए सरकारी कर्ज पर भी कोई माफी नहीं आई थी। इसी परेशानी के चलते ही गुरप्रीत सिंह ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंधी परिवार की तरफ से लोंगोवाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही की जा रही है।