करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास : नवजोत सिंह सिद्धू ने लूटा पाकिस्तानियों का दिल 

लाहौर, 28 नवंबर - भारत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज अपनी सीमा के करीब स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू काफी जोश में नजर आए और उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं यहां नानक साहिब का पैगाम लेकर आया हूं। इसी बीच उन्होंने इमरान खान को धन्यवाद कहते-कहते दिलदार भी कहा। सिद्धू ने इमरान खान की तारीफ के पुल बांधे और कहा कि इस ऐतिहासिक कॉरिडोर के बारे में जब भी लिखा जाएगा तो पहले पन्ने पर इमरान खान का नाम लिखा जाएगा। साथ ही सिद्धू बोले मैं करतारपुर कॉरिडोर में बहुत बड़ी संभावना देखता हूं। यह दो देशों को मिलाने वाला और लोगों को जोड़ने वाला कॉरिडोर है।