तेलंगाना चुनाव में पार्टियों ने वोटर लिस्ट में किया फर्जीवाड़ा - नकवी

हैदराबाद, 28 नवंबर - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने बचे हुए राज्य राजस्थान और तेलंगाना पर निगाह जमा ली है। वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने टीआरएस और एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर जाति और संप्रदाय के नाम पर लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया। वोटर लिस्ट में कई फर्जी नाम जोड़े गए हैं। 700-800 मतदाता ऐसे होंगे जिनका पता (Address) एक ही है। वहीं वोटर लिस्ट में कई रोहिंग्याओं का नाम जोड़ दिया गया है। जिन्हें मतदान नहीं करना चाहिए। चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि आयोग फर्जी नामों को लिस्ट से निकाले और जो भी अधिकारी इस तरह के फर्जी नामों को जोड़ने में शामिल हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।