अमरीका में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रम शुरू

वाशिंगटन, 28 नवम्बर (भाषा) : शीर्ष अमरीकी सांसदों और प्रतिष्ठित भारतीय-अमरीकियों ने महात्मा गांधी के सालभर चलने वाले 150वीं जयंती समारोहों का यहां शुभारंम करते हुये उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी अहिंसा की बातें आज की दुनिया में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। भारतीय दूतावास ने आधा दर्जन से अधिक भारतीय-अमेरिकी संगठनों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने दुनिया भर में गांधी के प्रभाव के बारे में बात की, जिसमें नागरिक अधिकारों के संघर्ष करने वाले प्रसिद्ध नेता मार्टिन लूथर किंग पर उनके प्रभाव की बात भी शामिल थी। अपनी भारत यात्रा पर जाने से पहले किंग ने कहा था, अन्य देशों में, मैं एक पर्यटक के रूप में जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं तीर्थयात्री के रूप में जाऊंगा।