कर व आबकारी विभाग ने मंड क्षेत्र में की छापेमारी

हरिके पत्तन, 28 नवम्बर (रितू कुन्द्रा) : कर व आबकारी विभाग तरनतारन व फिरोजपुर ने हरिके झील के मंड क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वालों खिलाफ शुरू की गई मुहिंम तहत छापेमारी करते हुए 75 हज़ार लीटर से ज्यादा लाहण, 900 लीटर अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए कर व आबकारी विभाग के इंस्पैक्टर हरभजन सिंह मंड ने बताया कि आर.एस. रमाणा ई.टी.ओ. फिरोज़पुर की अध्यक्षता में फिरोजपुर व तरनतारन की टीम ने हरिके झील के फिरोज़पुर व तरनतारन क्षेत्र में मंड क्षेत्र में छापेमारी की तो वहां से 75 हज़ार लीटर से ज्यादा लाहण, 900 लीटर अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया है, जबकि शराब का कारोबार करने वाले तस्कर फरार होने में सफल हो गए। इंस्पैक्टर हरभजन सिंह ने बताया कि बरामद लाहण को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह शराब के तस्कर बड़े स्तर पर विभिन्न ज़िलों में अवैध शराब की सप्लाई करते है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को रोकने लिए छापेमारी लगातार जारी रहेगी। इस मौके इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह फिरोज़पुर भी उपस्थित थे।