दिल्ली की सड़कों पर आज फिर उतरेंगे किसान

नई दिल्ली, 29 नवंबर - राजधानी दिल्ली में किसान एक बार फिर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर चुके हैं। ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में देश के 200 से अधिक किसान संगठन आज और कल दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने जा रहे हैं।पिछले तीन महीने में ये उनकी तीसरी रैली है। एक अनुमान के मुताबिक, आज की रैली में देशभर से करीब एक लाख 'अन्नदाता' सरकार से हक मांगने सड़कों पर उतरेंगे। 29 तारीख यानि आज किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में रात रुकेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये किसानों की समस्याओं को लोगों के सामने रखा जाएगा।