विधानसभा में एकमत से पास हुआ मराठा आरक्षण बिल

मुंबई, 29 नवंबर - महाराष्ट्र में आरक्षण को लेकर मराठा समाज की लड़ाई नतीजे पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र विधानसभा में आज मराठा आरक्षण बिल पास हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने संबंधी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (एसबीसीसी) की सिफारिशों पर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) सदन में रखी। विधानसभा ने एकमत के साथ बिल को पास कर दिया गया है। अब इस बिल को राज्य के उच्च सदन विधान परिषद में भेजा जाएगा।