आस्ट्रेलियन सरकार द्वारा माता-पिता के लिए लम्बा समय वीज़ा नीति की घोषणा, प्रवासी निराश

ब्रिसबेन, 30 नवम्बर (महिन्द्र पाल सिंह काहलों) : आस्ट्रेलियन सरकार द्वारा प्रवासी के माता-पिता जहां मंगवाने की नई वीज़ा नीति की घोषणा की जोकि निचले सदन में पास हो गई। यह नीति 2019 से लागू होगी। सरकार के इमीग्रेशन विभाग द्वारा इसलिए दरखास्तें लेने का काम भी शीघ्र शुरू होगा। इस नीति का पंजाबी प्रवासी परिवारों द्वारा विरोध व निराशा का प्रकटावा किया गया। सरकार की इस नीति अनुसार यदि किसी ने माता-पिता को आस्ट्रेलिया लम्बे समय बुलवाना हो तो उनको एक आवेदन जिसमें 3 वर्ष का वीज़ा पांच हज़ार डालर व यदि 5 वर्ष के लिए वीज़ा लेना हो, की फीस दस हज़ार डालर रखी गई।  इस वीज़े अधीन आपको निश्चित समय रहने की इजाज़त होगी भाव आप लगातार तीन या पांच वर्ष तक रह सकते हो तथा इस वीज़े को दोबारा एक बार  के लिए बढ़ा सकते हो। सरकार की यह नीति प्रवासी के लिए एक बड़ा आर्थिक बोझ लेकर आई है। यह नीति घूमने वाले वीज़े के लिए है। इस अधीन कोई सुविधा नहीं होगी तथा न ही कोई काम कर सकेगा।