चीन ने इंग्लैंड को 2-2 के ड्रा पर रोका

भुवनेश्वर, 30 नवम्बर (वार्ता) तलाके डू के 59वें मिनट में किये गए गोल की मदद से चीन ने विश्व रैंकिंग में अपने से कहीं ऊपर की टीम इंग्लैंड को हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को 2-2 के ड्रा पर रोक दिया।  कलिंगा  स्टेडियम में खेले गए पूल बी के इस मैच में इंग्लैंड को मैच में एक मिनट शेष रहते जीत की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही थी लेकिन चीन ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर इंग्लैंड को अंक बांटने के लिए मजबूर कर दिया। विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर की टीम चीन को सातवें नंबर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 59वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसपर डू ने बराबरी का गोल दाग दिया। चीन ने ही मैच में शानदार शुरुआत कर इंग्लैंड को चौंकाया था। मैच के पांचवें ही मिनट ने जियाओपिंग गुआओ ने मैदानी गोल कर चीन को आगे कर दिया। इंग्लैंड को बराबरी के लिए नौ मिनट तक संघर्ष करना पड़ा और उसे 14वें मिनट में जाकर बराबरी मिल गयी।   मार्क ग्लेघोर्न ने पेनल्टी कार्नर पर इंग्लैंड के लिए बराबरी का गोल दागा। पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और चौथे क्वार्टर में लियाम एंसेल ने 48वें मिनट में मैदानी गोल कर इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त दिला दी।   मैच के 59वें मिनट में चीन ने बराबरी कर अंक हासिल कर लिया। चीन के लिए यह ड्रा भी किसी जीत से कम नहीं है।