हाईकोर्ट में अध्यापकों ने लगाया आरोप, कहा - धरने के विरुद्ध कैप्टन ने लगाई याचिका

चंडीगढ़, 01 दिसंबर - (सुरजीत सिंह सत्ती) - मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के शहर पटियाला में रविवार को धरना देने जा रहे अध्यापकों ने हाईकोर्ट पहुंचकर आरोप लगाया है कि वायदे पूरे न करने के कारण रोष से बचने के लिए इस धरने के विरुद्ध मुख्यमंत्री ने बीते दिन हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करवाई है जिससे पुलिस के जोर से अध्यापकों की मांगों को दबा दिया जाये। अध्यापकों ने मांग की है कि उनके धरने पर लगाई पाबंदियां खत्म करने के लिए हाईकोर्ट अपने शुक्रवार के आदेश पर फिर विचार करें। अध्यापकों ने कहा है कि जब लाखों किसान दिल्ली और मुंबई में रोष प्रदर्शन कर सकते हैं तो पंजाब में अध्यापकों की हजारों में संख्या के साथ कोई कानून व्यवस्था खराब नहीं होने लगी और वैसे भी अध्यापक अक्तूबर महीने से लगातार पटियाला में धरने पर बैठे हुए हैं। इस याचिका पर आज ही सुनवाई की मांग की गई, जोकि मंजूर कर ली गई है और जल्द ही दोपहर से पहले सुनवाई की उम्मीद है।