भारत, रूस व चीन ने आर्थिक क्षेत्र में मिलकर काम करने पर जताई सहमति

ब्यूनस आयर्स, 1 दिसम्बर (वार्ता) : अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई बैठक में  भारत, रूस तथा चीन ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 12 साल में पहली बार यहां भारत-रूस-चीन त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इससे पहले तीनों देशों के बीच 2006 में बैठक हुई थी। विदेश सचिव विजय गोखले ने तीनों नेताओं की बैठक के बाद इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘तीनों नेताओं के बीच बहुत सकारात्मक तथा गर्मजोशी के साथ बैठक हुई। तीनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करना उनके लिए महत्वपूर्ण है।  इस दौरान तीनों नेताओं द्वारा व्यक्त की गई भावना और विचार बहुत समान थे।’’ उन्होंने कहा कि तीनों नेताओं ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की तथा इस बात पर सहमत हुए कि साथ मिलकर क्षेत्रीय संकट के निदान के लिए शांति और स्थिरता को बढ़ाने का काम कर सकते हैं।