पंजाब में पंचायत चुनाव अब 14 के बाद

चंडीगढ़, 1 दिसम्बर (सुरजीत सिंह सत्ती) : पंजाब में पंचायती चुनाव आगे डाल दिए गए हैं। पंजाब सरकार ने चुनाव आयोग को एक नई नोटिफिकेशन भेजकर चुनाव 31 दिसम्बर तक करवाने की सिफारिश भेजी है, पहला चुनाव 14 दिसम्बर तक करवाने की सिफारिश की गई थी। ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग द्वारा पहला नोटिफिकेशन कर 14 दिसम्बर तक चुनाव करवाने की सिफारिश की थी और अब इस नोटिफिकेशन में संशोधन की राज्यपाल द्वारा शुक्रवार को मंजूरी मिलने के उपरांत चुनाव आयोग को नई नोटिफिकेशन भेजी गई है। हालांकि चुनाव आयोग को भेजी सिफारिश में चुनाव आगे डालने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया परंतु सूत्रों के अनुसार पांच राज्यों में चुनाव और वोटर सूचियों की तैयारी और चुनावों के लिए पूरे तौर पर तैयार न होना चुनावों को आगे डालने के मुख्य कारण है। वैसे पिछले दिनों पंचायतों में सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत अरक्षण देने का फैसला भी किया था तथा इस संबंधित प्रशासनिक कार्रवाइयां भी की जा रही हैं। इस दौरान कुछ व्यक्यिं ने हाईकोर्ट में पटीशन दाखिल करके ग्रामीण वार्डबंदी के बारे ऐतराज़ों पर फैसला न लेने की बात कही थी, जिस पर हाईकोर्ट ने ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए थे कि वह सभी संबंधित अथारिटियों को सर्कुलर जारी करके एतराज़ों पर जल्द फैसला लेने का निर्देश दे। इन ऐतराज़ों को दूर करने में भी समय लगा है और सूत्र बताते हैं कि इन कुछ कारणों से सरकार ने विचार कर चुनावों को आगे डालने का फैसला लिया है। चुनावों को आगे डालने के पीछे इन तत्थों की पुष्टि करने के लिए प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास और पंचायत अनुराग वर्मा से बातचीत करने की कोशिश की गई परंतु फोन पर संपर्क नहीं हो सका।