ट्रंप ने बिना किसी डर के रद्द की बैठक - पुतिन

ब्यूनस आयर्स, 02 दिसंबर - रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जी-20 सम्मेलन के दौरान पहले से ही तय बैठक को रद्द करने की कोई उम्मीद नहीं थी। पुतिन ने कहा,मुझे नहीं लगता की श्री ट्रंप किसी से डरते हैं, वह बहुत ही अनुभवी एवं समझदार व्यक्ति हैं इसलिए यह निश्चित रूप से सच नहीं है। उन्होंने जी-20 सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन में उस वक्त जब उनसे बैठक रद्द के संभावित कारणों को पूछा गया था। पुतिन ने कहा,  मुझे उम्मीद है कि यह बैठक अंतत: आयोजित की जाएगी, जब अमेरिकी पक्ष इसके लिए तैयार होगा।