कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच ड्रा

भुवनेश्वर, 2 दिसम्बर (वार्ता) : कनाडा और दक्षिण अफ्रीका ने हॉकी विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेला गया पूल सी का रोमांचक मुकाबला 1-1 से ड्रा खेला। पहले दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं होने के बाद तीसरे क्वार्टर में नाटकीय खेल देखने को मिला। मैच के 43वें मिनट में दक्षिण अफ्रीका ने मैदानी गोल से बढ़त बनायी जबकि दो मिनट बाद 45वें मिनट में कनाडा ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर मैच में बराबरी कर दी। चौथे और अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रा समाप्त हुआ।  इस ड्रा से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। कनाडा के गोलकीपर डेविड कार्टर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।इस ड्रा के बाद दोनों टीमों के पास क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं। दोनों टीमों के दो-दो मैचों से 1-1 अंक है। कनाडा को पहले मैच में बेल्जियम से 1-2 से और दक्षिण अफ्रीका को मेजबान भारत से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था। कनाडा का आखिरी ग्रुप मैच भारत से और दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मैच ओलम्पिक रजत विजेता बेल्जियम से होगा। कनाडा और दक्षिण अफ्रीका को क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों के लिए पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर आना होगा ताकि उन्हें क्रॉस ओवर मैच खेलने का मौका मिल सके। क्रॉस ओवर मैच जीतने वाली टीम को क्वार्टरफाइनल मैच में खेलने का मौका मिलेगा।  पहले दो क्वार्टर और तीसरे क्वार्टर में कई मौके बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 43वें मिनट में शानदार मौका बनाया। एनकोबिले एनतुलि ने सर्कल में मिली गेंद पर आगे बढ़ आये दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर रैसी पीटर्स को छकाया और रिवर्स शॉट से डिफेंडरों को परास्त कर गोल दाग दिया।दक्षिण अफ्रीका की बढ़त पाने की ़खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी रह सकी। कनाडा ने दो मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक हासिल कर लिया।