जॉर्ज बुश को नेशनल कैथेड्रेल में दिया जाएगा राजकीय सम्मान, टेक्सास में दफनाए जाएंगे

  ह्यूस्टन, 2 दिसम्बर (भाषा) : अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश को बुधवार को वाशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में अंतिम संस्कार संबंधी राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा और अगले दिन बृहस्पतिवार को टेक्सास में उन्हें दफनाया जाएगा। शुक्रवार को यहां उनका निधन हो गया था। वह 94 साल के थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। वह सीनियर बुश का पार्थिव शरीर वाशिंगटन लाने के लिए सोमवार को एयर फोर्स वन विमान भेजेंगे। वाशिंगटन डीसी में सीनियर बुश का पार्थिव शरीर आम लोगों के अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा।  (सीनियर) बुश के कार्यालय ने टेक्सास के ह्यूस्टन, वाशिंगटन डीसी, स्प्रिंग एंड कॉलेज स्टेशन में उनके अंतिम संस्कार से जुड़े विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों एवं रीति-रिवाजों की सूची घोषित की। पूर्व राष्ट्रपति के दो अंतिम संस्कार कार्यक्रम होंगे- नेशनल कैथेड्रल में उन्हें अंतिम संस्कार संबंधी राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा और फिर ह्यूस्टन के सेंट मार्टिंस एपिस्कोपल चर्च में अंतिम संस्कार कार्यक्रम होगा। उनके कार्यालय ने बताया कि बुधवार सुबह वाशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में उन्हें राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। उसके बाद दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर उसी दिन दोपहर को ह्यूस्टन वापस लाया जाएगा।