कैप्टन सरकार ने मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत शुरू की जागरूकता मुहिम : ब्रह्म महिन्द्रा 

गुरदासपुर, 2 दिसम्बर (दीपक कुमार) : पंजाब सरकार की तरफ से मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत राज्य में खाने योग्य पदार्थों की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए बड़े स्तर पर मुहिंम शुरु की है और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मानवीय सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की  जा रही है। इस बात का प्रकटावा सेहत व परिवार भलाई मंत्री पंजाब ब्रह्म महिन्द्रा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में स्वच्छ भारत यात्रा का गुरदासपुर ज़िला में पहुंचने पर स्वागत करने उपरांत बातचीत करते किया। इस मौके एस.एस.एस. बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल, चेयरमैन पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन अमरदीप सिंह चीमा, चेयरमैन लैबर सैल पंजाब गुरमीत सिंह पाहड़ा, संयुक्त निर्देशक एफ.एस.एस.ए.आई डा. ए.सी मिश्रा, एस.डी.एम सकत्तर सिंह बल्ल, सिविल सर्जन डा. किशन चंद, ज़िला सेहत अधिकारी डा. अमनदीप सिंह और अन्य सेहत अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सेहत मंत्री ब्रह्म महिन्द्रा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में मिशन तंदरुस्त पंजाब मुहिंम सफलता से चल रही है और लोगों को खाने पीने की वस्तुएँ प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से राज्य भर में मिलावट घोरों विरुद्ध बड़े स्तर पर मुहिंम शुरु की है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होेंन कहा स्वच्छ भारत यात्रा का उद्देश्य भी लोगों को सही, शुद्ध, मिलावट रहित और पौष्टिक आहार का इस्तेमाल करने प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि तंदरुस्त शरीर में ही तंदरुस्त दिमाग़ होता है और शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत ज़रूरी है। बता दें कि महात्मा गांधी के 150 साला सैलीबरेशन सम्बंधी फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड अथॉरिटी आफ इंडिया (एफ.एस.एस.ए.आई) की तरफ से स्वच्छ भारत यात्रा शुरू की गई है जो लेह, गोया, केरला, पांडिचेरी, कोलकाता और अगरतला से 16 अक्तूबर को शुरू की गई थी जो 27 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में समाप्त होगी। आज यह यात्रा लेह (जम्मू-कश्मीर) से होती हुई गुरदासपुर में एफ.एस.एस.ए.आई के संयुक्त डायरैक्टर डा. ए.सी. मिश्रा के नेतृत्व में पहुँची है और यह यात्रा बटाला, अमृतसर, तरनतारन, फ़िरोज़पुर, कोटकपूरा (फरीदकोट), बठिंडा, बरनाला, संगरूर, लुधियाना (समराला) से होती हुई 26 दिसंबर को चंडीगढ़ में पहुँचेगी। इस मौके अनूप कुमार डिप्टी डायरैक्टर, डा. कमल किशोर ज़िला टीकाकरन अधिकारी, दविन्दर सिंह ढाका कर्नल सत्त पंजाब बटालियन एन. सी. सी गुरदासपुर, सुच्चा सिंह रामनगर आदि उपस्थित थे।