न्यू कैलेडोनिया में लगे भूकंप के ज़बरदस्त झटके

सिडनी, 05 दिसंबर - दक्षिण प्रशांत महासागरी देश न्यू कैलेडोनिया में आज भूकंप के ज़बरदस्त झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र न्यू कैलेडोनिया के पूर्वी तट से लगते लोइलटी टापू से करीब 155 किलोमीटर दूर समुद्र से सिर्फ़ 10 किलोमीटर की गहराई पर था। केंद्र ने चेतावनी में कहा है कि इस भूकंप के कारण न्यू कैलेडोनिया और वानूआतू तट के पास ख़तरनाक सुनामी की लहरें आ सकतीं हैं।