मजदूरों ने महिलाओं और बच्चों सहित ठेकेदार के विरुद्ध लगाया धरना

तपा मंडी, 05 दिसंबर - (विजय शर्मा) - पंजाब पल्लेदार यूनियन के 60 के करीब बागी हुए मजदूरों ने काम के पैसे न मिलने के कारण अपने परिवारों सहित वेयर हाऊस के गेट पर धरना देते हुए ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार की ओर से पैसे न देने के कारण पिछले चार महीनों से उनके बच्चों की स्कूल फीस नहीं भरी गई और उनको आवश्यक घरेलू समान खरीदने में दिक्कत आ रही है। जिस कारण मजबूरी में उनको घर की महिलाओं और बच्चों को धरने के लिए लाना पड़ा। मजदूरों का कहना है कि जब तक ठेकेदार उनको पैसे नहीं देता, उतनी देर तक धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। वहीं ठेकेदार का कहना है कि जब पैसे आ जाएंगे, तो मजदूरों को दे दिए जाएंगे।