चीनी मिल मालिकों और मुख्यमंत्री के बीच हुआ समझौता 

जालंधर, 05 दिसंबर - (मेजर सिंह) - मुख्यमंत्री पंजाब और चीनी मिल मालिक एसोसिएशन की चंडीगढ़ में हुई अहम मीटिंग में निजी चीनी मिलों की तरफ से तुरंत गन्ने की खरीद शुरू करने का फैसला किया गया है। मीटिंग में फैसला हुआ कि चालू सीजन के दौरान किसानों का गन्ना 310 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जायेगा। चीनी मिल किसानों का गन्ना 285 रुपए प्रति क्विंटल के भाव खरीदेंगी, जबकि 25 रुपए प्रति क्विंटल पंजाब सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। पिछले साल के बकाए में से 67 करोड़ रुपए पंजाब सरकार देगी। जबकि बाकी बकाया मिलों की तरफ से चीनी बेचकर दिया जायेगा। परंतु फगवाड़ा में चल रहे हाईवे जाम को अभी तक खोला नहीं गया। गन्ना उत्पादक चालू साल के दौरान गन्ने की कीमत के बारे भी तुरंत अदायगी की मांग कर रहे हैं।