पाकिस्तान और मलेशिया के बीच मैच ड्रा

भुवनेश्वर, 5 दिसम्बर (वार्ता) : एशियाई खेलों के रजत विजेता मलेशिया और चौथे स्थान पर रहने वाले पाकिस्तान ने यहां कलिंगा स्टेडियम में हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का संघर्षपूर्ण पूल डी मुकाबला बुधवार को 1-1 से ड्रा खेला। पाकिस्तान और मलेशिया को इस ड्रा से 1-1 अंक हासिल हुआ जिससे उनकी क्वार्टरफाइनल के लिए क्रॉस ओवर मैच खेलने की उम्मीद बनी हुई है। दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मैच गंवाया था। पाकिस्तान पूल में तीसरे और मलेशिया चौथे स्थान पर है। हर पूल से शीर्ष टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलना है जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस ओवर मैच खेलेंगी और जीतने वाली टीम फिर क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी टीमों से भिड़ेगी। पाकिस्तान और मलेशिया के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा और पहले तीन क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। पाकिस्तान ने चौथे क्वार्टर में 51वें मिनट में मोहम्मद अतीक के मैदानी गोल से इस गतिरोध को तोड़ा। लेकिन पाकिस्तान की बढ़त बनाने की ़खुशी ज्यादा देर तक टिकी नहीं रह सकी। मलेशिया को 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर फैजल सारी ने बराबरी का गोल दाग दिया। दोनों टीमें इसके बाद गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रा समाप्त हुआ।