अमृत योजना के तहत 63 करोड़ में चमकेगा भिवानी शहर 


 भिवानी 06 दिसंबर -  सांसद ने बताया कि नगर परिषद के माध्यम से 2020 के शुरूआत में अमृत योजना के तहत भिवानी शहर में 63 करोड़ रूपये के कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इस योजना के तहत शहर में सीवरज व्यवस्था को दुरूस्त करने, बरसाती पानी के प्रबंधन व शहर की बाहरी कॉलोनियों में पीने व सीवरेज के पानी की व्यवस्था पर यह धन खर्च किया जाएगा। इस योजना का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने भिवानी से होने वाले कार्यो का नक्शा भी पत्रकारों को दिखाया तथा कहा कि अगले लगभग सवा साल में प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई अमृत योजना के तहत भिवानी शहर का रूपांतरण हो जाएगा।