नेगेटिव रोल में सौरभ राज जैन

‘महाभारत’ में कृष्ण का रोल निभाने के बाद अभिनेता सौरभ राज जैन काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। इसके बाद सौरभ ने एक अन्य शो में महादेव का किरदार भी निभाया। अब सौरभ शो ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ में एकदम नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे। इस शो में सौरभ धनानंद का किरदार निभा रहे हैं। सौरभ भी अपने इस शो के लिए काफी उत्सुक हैं। अपने इस नए शो के बारे में उन्होंने कहा, ‘पहले मुझे लगा कि महादेव और कृष्ण जैसे किरदार निभाने के बाद लोग मुझे इस नेगेटिव रोल में कैसे स्वीकार करेंगे। लेकिन भगवानों के किरदार के बाद ऐसा नेगेटिव किरदार निभाना चैलेंजिंग के साथ-साथ रिस्की भी है।’  सौरभ ने बताया, ‘जब मुझे यह रोल ऑफर किया गया तो मैंने तुरंत ही इसके लिए हां नहीं कहा था। क्रिएटिव टीम के साथ एक-दो मीटिंग के बाद मुझे लगा कि मैं इस किरदार के साथ न्याय कर सकता हूं। हालांकि मुझे अभी तक नहीं पता कि ऑडियंस इस पर कैसे रिऐक्ट करने जा रही है।’आप सभी को यह भी बता दें कि ‘महाभारत’ (2013) के भगवान कृष्णा से लाइमलाइट में आने वाले सौरभ ने 2010 में रिद्धिमा से शादी की थी। सौरभ अपने भगवान वाले किरदारों के कारण अक्सर ही चर्चाओं में रहे। उन्होंने टीवी सीरियल ‘महाभारत’ से पहले ‘कसम से’, ‘यहां मैं घर-घर खेली’, ‘परिचय’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘उतरन’ में काम किया है और इसी के साथ उन्होंने फिल्म ‘कर्मा’ में भी एक किरदार निभाया था जो सभी ने पसंद किया था।