डीज़ल की तस्करी करने वाला ड्राइवर व पैट्रोल पम्प मैनेजर गिरफ्तार

एस.ए.एस.नगर, 6 दिसम्बर (जसबीर सिंह जस्सी) : चण्डीगढ़ से गैर कानूनी ढंग के साथ पैट्रोल व डीज़ल पंजाब में समगलिंग किए जाने की मिली शिकायतों के मद्देनज़र और एसीएस (कर) व ईटीसी पंजाब के दिशा-निर्देशानुसार समगलिंग को रोकने के लिए लगातार जांच की जा रही है। आज एईटीसी शालीन वालीया (मोबाइल विंग चण्डीगढ़) को मिली सूचना के आधार पर चण्डीगढ़ से पंजाब आती सड़कों पर निगरानी की जा रही थी। इस दौरान एक टैंकर का पीछा करके उसको वाईपीएस चौंक मोहाली समीप रोका गया, जिसमें से गैर कानूनी ढंग के साथ समगलिंग किया जा रहा 2500 लीटर डीज़ल बरामद किया गया। इस संबंधी थाना मटौर के प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान नूर मुहम्मद और राहुल सूरज के रूप में हुई है। उक्त दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए शालीन वालीया ने बताया कि जांच दौरान यह बात सामने आई है कि यह टैंकर पैट्रोल पम्प (एम/एस चण्डीगढ़ पैट्रोवेज़ सैक्टर-52बी) से भरा गया था। यह डीज़ल एमएस खेर कंस्ट्रक्शंज़, चुन्नी-लांडरां मार्ग खरड़ ज़िला मोहाली में सप्लाई किया जाना था। टैंकर ड्राइवर और पैट्रोल पम्प के मैनेजर को गिरफ्तार कर थाना मटौर में मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर से 27 नवम्बर 2018 की एक इन्वाइस बरामद की गई। इस सबंधी उसने पूछताछ दौरान बताया कि उसने पहले भी इस ग्राहक को डीज़ल सप्लाई किया था और पंजाब में अन्य ग्राहकों को भी तेल सप्लाई करता रहा है।