फगवाड़ा में नैशनल हाईवे जाम करने वाले किसान नेताओं पर मामला दर्ज

फगवाड़ा, 6 दिसम्बर (प्रिथीपाल सिंह बोला): थाना सदर पुलिस फगवाड़ा ने गत दिनों नैशनल हाईवे जाम करने वाले 10 किसान नेताओं सहित बड़ी संख्या किसान नेताओं पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना सदर के प्रभारी शिव कंवल ने दी शिकायत में बताया कि भारतीय किसान यूनियन दोआबा व अन्य किसान जत्थेबंदियों द्वारा फगवाड़ा की वाहद संधर चीनी मिल के सामने रोष धरना दिया गया था। इसी दौरान कुछ किसान नेताओं के भड़काने पर हजारों किसान नैशनल हाईवे नंबर एक जालन्धर पर रोष मार्च निकालते हुए मेहटां नजदीक मुख्य सड़क पर बैठ गए। उक्त लोगों ने बिना मंजूरी नैशनल हाईवे पर तंबू लगा दिए व ट्रैक्टर ट्रालियां लगाकर नैशनल हाईवे जाम कर दिया। उक्त लोगों द्वारा 24 घंटे से भी ज्यादा समय नैशनल हाईवे जाम रखा गया, जिससे जरुरी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई व सरकारी राजस्व का नुक्सान हुआ। पुलिस ने मामले में किसान नेता मनजीत सिंह राय निवासी पुरहीरा होशियारपुर, सतनाम सिंह साहनी निवासी गांव साहनी फगवाड़ा, कृपाल सिंह मूसापुर निवासी मूसापुर बंगा, गुरजीत सिंह डल्ला निवासी गांव डल्ला कपूरथला, सुखपाल सिंह, संतोख सिंह संधू निवासी फिलौर, बलजिंदर सिंह राजू निवासी गुरदासपुर, सुरजीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब, बलदेव सिंह निवासी फगवाड़ा व एक अज्ञात व्यक्ति पर धारा 188, 283, 109, 149, 120-बी व नैशनल हाईवे एक्ट की विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।