ईएसआईसी अस्पतालों में आम लोग भी करा सकेंगे सस्ता इलाज

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (इंट): मोदी सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के अस्पतालों के दरवाज़े आम लोगों के लिए खोलने का फैसला किया है। अब आम जन इन अस्पतालों में सस्ते में अपना इलाज करवा सकेंगे। ईएसआईसी ने अपने अंशधारकों के अलावा आम लोगों को अपने उन अस्पतालों में चिकित्सा सेवा लेने की अनुमति दी है, जहां क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो रहा। श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में ईएसआईसी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बयान के अनुसार इस निर्णय से आम लोगों को सस्ती दर पर चिकित्सा सेवा लेने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही इससे ईएसआईसी अस्तपाल संसाधनों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा। इसके लिए लोगों को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में परामर्श लिए 10 रुपए और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा पैकेज दर का 25 प्रतिशत बतौर शुल्क देना होगा।