न्यूज़ीलैंड की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक सीरीज़ जीत

अबुधाबी, 7 दिसम्बर (वार्ता) : न्यूजीलैंड ने अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को तीसरे और अंतिम टेस्ट में शुक्रवार को 123 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीत ली। न्यूजीलैंड की पिछले 49 वर्षाें में पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी जमीन पर यह पहली सीरीज़ जीत है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 280 रन का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुये पाकिस्तानी बल्लेबाज़ 56.1 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गये। टिम साउदी ने 42 रन पर तीन विकेट, एजाज पटेल ने 42 रन पर तीन विकेट और विलियम समरविले ने 52 रन पर तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को ध्वस्त कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये पाकिस्तानी टीम अपने पांच विकेट मात्र 55 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। बाबर आज़म ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 114 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 51 और कप्तान सरफराज़ अहमद ने 41 गेंदों में 28 रन बनाये लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। इस मुकाबले में सबसे तेज़ 200 विकेट पूरे करने का विश्व रिकार्ड बनाने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज़ के लिये यह हार दिल तोड़ने वाली रही क्योंकि उन्हें हार के साथ टेस्ट करियर का समापन करना पड़ा।