आस्ट्रेलिया की भारत से डे-नाइट टैस्ट खेलने की अपील

एडिलेड, 7 दिसम्बर (वार्ता) : क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने एडिलेड में खेले जाने वाले टेस्ट को स्थायी तौर पर दिन-रात्रि प्रारूप में खेलने की इच्छा के साथ भारत से अपील की है कि अगली बार आस्ट्रेलिया दौरे में वह यहां खेले जाने वाले मैच को गुलाबी गेंद से खेलने पर अपनी सहमति दे दे। आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख केविन राबट्र्स ने शुक्रवार को अपील की कि भारतीय बोर्ड इस बात पर पुन: विचार करे कि जब वह वर्ष 2020-21 में अगली बार यहां दौरे पर आयेगी तो एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले टेस्ट को गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि प्रारूप में खेले। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज़ के पहले टेस्ट को दिन-रात्रि कराने का प्रस्ताव काफी पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने रखा था जिससे उसने इंकार कर दिया था। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत ने अब तक दिन-रात्रि प्रारूप में टेस्ट नहीं खेला है।