केन्द्र प्रकाशोत्सव के मद्देनज़र अमृतसर-जगन्नाथपुरी तक रोज़ाना रेलगाड़ी चलाये: गोबिंद सिंह लौंगोवाल 

अमृतसर, 7 दिसम्बर (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने केन्द्र सरकार से गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव मौके अमृतसर से जगन्नाथ पुरी तक रोज़ाना विशेष रेलगाड़ी चलाने की मांग की है। आज यहां शिरोमणि कमेटी कार्यालय में धर्म प्रचार कमेटी की बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई लौंगोवाल ने कहा कि आज की इस बैठे में प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से 550वें प्रकाशोत्सव के मद्देनज़र अमृतसर-जगन्नाथ पुरी तक रोज़ाना विशेष रेलगाड़ी चलाये जाने की मांग की है तांकि दोनो तरफ के श्रद्धालु गुरुद्धामों के दर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित करवाये जाने वाले गुरमति समारोह संबंधी कमेटी का गठन भी किया जा रहा है ताकि जो नवम्बर 2019 तक चलाये जाने वाले सभी गुरमति समारोह की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने बताया कि पंजाब भर में एक विशाल नगर कीर्त्तन का फैसला भी किया गया है जो रोज़ाना एक हल्के को कवर करेगा। इस संबंधी एक  केन्द्रीय कमेटी और जिलावार कमेटीयां गठित की जायेंगी। यह नगर कीर्त्तन 13 जनवरी 2019 को श्री मुक्तसर साहिब से आरंभ हो्रगा। इसके साथ ही धर्म प्रचार लहर तहत हर हल्के में महीनावार बड़े गुरमति समारोह सजाये जाने का फैसला किया गया है। शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने आगे बताया कि धर्म प्रचार लहर को ओर कारगर बनाने के लिए प्रोजैक्ट विधि अपनाई जायेगी और इस अधीन धर्म प्रचारकों को हर जिले में एक प्रोजैक्ट सिस्टम दिया जायेगा। इस कार्य के लिए शिरोमणि द्वारा श्री गुरू नानक देव जी से संबंधित गुर-स्थानों और उनकी विचारधारा संबंधी विशेष डोक्यूमैंटरी तैयार की जायेगी तथा नाटक भी किये जायेंगे। उन्होने बताया कि 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित विशाल प्रश्नोत्री मुकाबले करवाने का भी फैसला किया गया है। यह मुकाबले गुरु नानक सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट जम्मू के सहयोग से कौन बनेगा गुरसिख प्यारा के शीर्षक तले करवाये जाएंगे, जिसमें पूरे भारत से चुने हुए विद्यार्थी शामिल होंगे। इसका फाईनल मुकाबला 16 से 17 फरवरी 2019 को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में करवाया जायेगा। इस बैठक में धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर भाई अजायब सिंह अभ्यासी, सुखवर्ष सिंह पन्नू, रामपाल सिंह, तेजिंदरपाल सिंह, मनजीत सिंह, डा. रूप सिंह, बलविंदर सिंह, दिलजीत सिंह बेदी, परमजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।