मैं पंजाब विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले सकूंगा

चंडीगढ़, 7 दिसम्बर (एन.एस. परवाना): आम आदमी पार्टी से संबंधित दाखा से पंजाब विधानसभा के सदस्य एन.एस. फूलका ने कहा है कि वह 13 दिसम्बर को शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के सत्र में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि मैं तो बरगाड़ी के दुखदायी केस को लेकर 12 अक्तूबर को अपनी सीट से त्यागपत्र दे चुका हूं जिसका स्पीकर राणा के.पी.एस. ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया। सम्पर्क करने पर ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने बताया कि मेरी स्पीकर राणा से त्यागपत्र बारे आज ही टैलीफोन पर बातचीत हुई है तथा मुझे 11 दिसम्बर को उन्होंने चंडीगढ़ आने के लिए कहा है परन्तु मैंने उनको उत्तर दिया कि उस दिन 1984 के सिख कत्ल-ए-आम बारे दिल्ली की अदालत में वकील के तौर पर पेश होना है इसलिए मुझे कोई और तिथि दी जाए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी बारे पंजाब सरकार ने आज तक मेरी मांग के अनुसार कोई प्रभावशाली कदम नहीं उठाया, इसलिए मामला अभी भी पहले की तरह वहीं खड़ा है। उधर स्पीकर राणा ने सम्पर्क करने पर बताया कि स. फूलका ने आज स्वयं ही मुझे टैलीफोन पर कहा कि मेरे त्यागपत्र पर आपने क्या फैसला किया है? मेरा उत्तर था कि मामला विचाराधीन है तथा आप 11 दिसम्बर को आ जाओ। उक्त दोनों शख्सियतों के बीच हुए वार्तालाप से यही संकेत मिलता है कि त्यागपत्र कायदे कानून अनुसार व किसी के दबाव के नीचे आकर नहीं दिया गया? तस्दीक के लिए फूलका को नई तिथि दी जा सकती है। सम्भव है कि इसका फैसला सरबत खालसा द्वारा बनाए गए जत्थेदारों द्वारा पिछले 6 माह से बरगाड़ी में चल रहे धरने को कल समाप्त करने के बाद हो जाए।