शिअद (ब) अब अकाली दल का नहीं, सुखबीर सेना का: बैंस

जलालाबाद, 7 दिसम्बर (जतिन्द्र पाल सिंह): लोक इंसाफ पार्टी ने आज शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावो में गुरसिख पढ़ेलिखे युवाआें को आगे लेकर आएगी। यह शब्द लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरनजीत सिंह बैंस ने जलालाबाद में हुए एक बैठक में कहे। उन्हाेंने कहा कि पंजाब में सिर्फ हुकमरान पार्टी बदली है, मगर नीयत दोनों की एक जैसी है। दोनों मिलकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन ने चुनावों से पहले किसान का हर कर्ज चाहे वह बैंक का हो, आढ़ती या किसी तरह का भी हो पर लकीर फेरने का वायदा किया था और इसके साथ ही घर घर नौकरी का वायदा किया था, लेकिन उनके दावे वफा नहीं हुए। जिस कारण वह कल तख्त श्री दमदमा साहिब से लोक मार्च लेकर पटियाला जा रहे हैं और कैप्टन को वायदे याद करवाएंगे। उन्हाेंने लोगों को इस मार्च में शामिल होने की अपील की। शिअद पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि यह अब अकाली दल न रहकर सुखबीर सैना रह गया है। लोग पहले अकाली दल के साथ जुड़े थे, अब अकाली दल लूटमार करने वाली सुखबीर सैना रह गई है। अब सरकार कांग्रेस की है और अगर सुखबीर सैना के पास कोई काम के लिए चला जाए तो सरकार आने पर काम करेंगे कहते हैं। मगर हमारी कोई सरकार नहीं, फिर भी इमानदार होने के कारण अफसरशाही भागकर काम करती है। नायक फिल्म जिसेमं एक दिन का मुख्य मंत्री होता है, की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि इमानदारी से वह नायक फिल्म पंजाब में चलाकर दिखाएंगे। पानी के मसले पर उन्हाेंने कहा कि अगर राजस्थान को अब तक गए पानी का बिल बनाया जाए तो यह करीब 12 लाख करोड़ बनता है। संसद में वह बिल भी लेकर गए, लेकिन यह सरकारें कोई भी सुनवाई नहीं करती। इन्हें चलेंज है कि अगर पानी मुफ्त दे रहे हैं तो यह राजस्थान से पत्थर व बिहार से कोला निशुल्क लेकर दिखाएं। किसी ने भी पानी का बिल बनाकर राजस्थान को भेजने की हिम्मत नहीं की। उन्हाेेंने कहा कि राजस्थान की तरफ बनते बिल में अगर तीन लाख करोड़ रूपये पंजाब कर्ज और एक लाख करोड़ रूपये किसानों का कर्ज मिलाकर निकाल दिया जाए तो भी 8 लाख करोड़ रूपये बचते हैं। जिससे प्रदेश खुशहाल हो सकता है। अब बिल पास होने के बावजूद भी यह हिम्मत नहीं कर रहे। उन्हाेंने कहा कि लोगों का प्यार ही उनकी ताकत है। इस मौके कई परिवारों ने लोक इंसाफ पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जिनमें सिरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके प्रबंधक मनप्रीत सिंह मिक्की धमीजा प्रधान यूथ लोक इंसाफ पार्टी बठिंडा जोन ने लोगों का आभार व्यक्त किया।