कानों की लाग से बीमारी फैलाने के आरोप में पंजाबी को 9 माह की कैद

लंदन, 8 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): नोटिंघम के निकटवर्ती क्षेत्र बैस्फर्ड में लायन्स केयज़र् का कारोबार चला रहे मनिन्द्र सिंह सग्गू की कम्पनी जो लड़कियों के कान में डालने वाले तीले तैयार करती है जिसकी जांच के बाद सामने आया कि मोरपंखी तीलों के उपयोग से कई लड़कियों के कान सूज गए थे जबकि कईयों के कानों में बहुत बुरी तरह सूजन आई है।तीले के कारण एक गर्भवती महिला को 10 दिन अस्पताल में भी गुज़ारने पड़े थे। जब सग्गू की फैक्टरी का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि कानों में डालने वाले इन तीलों को बनाने वाली मशीनों की सफाई आदि भी नहीं की जाती थी जिससे यह लाग की बीमारी फैल गई थी। सग्गू ने इस लापरवाही की माफी मांगी तथा आगे से ध्यान रखने का वायदा किया। अदालत ने मनिन्द्र सिंह सग्गू को 9 माह की कैद व 15 हज़ार पौंड जुर्माना किया है।