एडिलेड टैस्ट : 166 रनों की बढ़त के साथ भारत की पकड़ मज़बूत

एडिलेड, 8 दिसम्बर (वार्ता) : भारत ने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद संतुलित बल्लेबाज़ी की बदौलत आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में दिन की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 166 रनों की बढ़त के साथ मैच में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली। यहां एडिलेड ओवल में तीसरे दिन का खेल वर्षा से प्रभावित रहा लेकिन भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 61 ओवर में तीन विकेट के नुक्सान पर 151 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 166 रन पहुंच गई है। बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा 40 रन और अजिंक्या रहाणे एक रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर हैं जबकि टीम के अभी सात विकेट सुरक्षित हैं जिससे उसने पहले टैस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम पर अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है। दूसरी पारी में ओपनर लोकेश राहुल ने 44 रन, मुरली विजय ने 18 रन और कप्तान विराट कोहली ने 34 रन बनाये। विराट हालांकि अपनी संक्षिप्त पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया की ज़मीन पर सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले और ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गये। विराट को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये सीरीज़ से पूर्व मात्र 8 रनों की ज़रूरत थी। मैच में सुबह का सत्र बारिश से प्रभावित रहा जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया की पहली  पारी को 98.4 ओवर में 235 पर ढेर कर दिया। भारत को आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट हाथ लगे और उसे पहली पारी में 15 रन की बढ़त मिली। लेकिन भारत की  दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों ने मुश्किल पिच पर संतुलित बल्लेबाज़ी से तीसरे  दिन स्टम्प्स तक इस बढ़त को 166 रन तक पहुंचा दिया।