पिस्तौल की नोक पर पैट्रोल पम्प से नकदी लूटने वाले दो सगे भाई काबू

श्री मुक्तसर साहिब, 8 दिसम्बर (रणजीत सिंह ढिल्लों, विक्की कुमार): गत 3 दिसम्बर को गांव डोहक के पैट्रोल पम्प पर पिस्तौल की नोक पर कर्मियों से मारपीट कर 45 हजार रुपए कैश लूटने वाले चार में से दो लूटेरों को पुलिस ने काबू कर लिया गया है। यह आरोपी दोनों आपस में सगे भाई है। गौरतलब है कि 3 दिसम्बर को करीब पौने तीन बजे गांव भंगेवाला-सीरवाली मार्ग पर स्थित पैट्रोल पंप पर सफेद रंग कार में सवार होकर चार युवक आए जिनके मुंह कपड़े से बंधे हुए थे ओर उनके हाथों में पिस्तौल, बेसबाल व लोहे की राड़ थी, ने आते ही पंप पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए पंप के करिंदे सोनू कुमार के साथ मारपीट कर उसके हाथ में पकड़े थैले जिसमें करीब 45 हजार रुपए की नगदी थी, को छींनकर फरार हो गए थे। इस मामले की डीएसपी तलविंदर सिंह गिल व थाना बरीवाला के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गांव मान सिंह वाला के निकट से चार लुटेरों में से दो लुटेरों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी तथा सुखेदव सिंह उर्फ बाबू पुत्र दारा सिंह निवासी झोक हरीहर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ढेसी ने बताया कि उक्त लूटेरों द्वारा घटना में प्रयोग की गई कार, दस हजार रुपए तथा एक लाईसेंसी रिवाल्वर सहित 20 कारतूस जिंदा बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी भी जल्द काबू कर लिए जाएंगे। एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि दोनों आरोपी आपस में सगे भाई है तथा अच्छे घर से संबंध रखते है। उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह की पत्नी आस्ट्रेलिया में रहती है तथा गुरप्रीत सिंह एमए हिस्ट्री की पढ़ाई कर रहा है।